मरीज को टीएमएच ने किया रेफर, उसका रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन
गुरुवार की शाम भी कचरा जमा करने को लेकर हुआ था झगड़ा
गुरुवार की शाम आंगन में कचरा जमा करने को लेकर शैलेन्द्र गुप्ता ऊर्फ पुटुस व भोला निषाद दो परिवार के बीच कुछ कहा सुनी हो गई. धीरे-धीरे तू-तू, मै-मै झगड़े व मारपीट में बदल गई. भोला निषाद का बड़ा बेटा कुंदन निषाद ऊर्फ बोयलर की शैलेन्द्र के परिवार वालों ने पिटाई कर दी. इस झगड़े का थाना में समझौता हो गया था.चंदन के माथे पर गहरी चोट
बात इतने में समाप्त नहीं हुई. मतदान समाप्त होते ही भोला निषाद के चारों बेटों ने मिल कर शैलेन्द्र गुप्ता के न्यू लुतुज होटल में घुस कर मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्ष से चंदन निषाद, नन्दन निषाद, कुंदन निषाद, जय गुप्ता, पप्पु गुप्ता, अंकित गुप्ता व शैलेन्द्र गुप्ता घायल हुए हैं. चंदन के माथे पर गहरी चोट आई है. चिकित्सक ने सीटी स्कैन करा लेने की सलाह दी है. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-ration-dealers-are-facing-problem-with-the-new-version-of-e-posh-machine-demand-to-get-rid-of-it/">मनोहरपुर:ई-पॉश मशीन के नए वर्जन से राशन डीलरों को हो रही समस्या, निजात दिलाने की मांग [wpse_comments_template]