Search

जगन्नाथपुर: कचरा हटाने के मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, सात घायल

Jagannathpur(Chaibasa):  जगन्नाथपुर में कचरा हटाने को लेकर दो गुटों में शुक्रवार शाम लगभग चार बजे जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्ष लहुलुहान हो गए. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में इलाज चल रहा है. एसडीपीओ ईकुड डुंगडुंग ने कहा कि जब झगड़े का समाधान हो गया था तो मारपीट नहीं करनी चाहिए थी. दोनो पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: जिस">https://lagatar.in/the-patient-who-was-referred-by-tmh-had-a-successful-operation-in-rims/">जिस

मरीज को टीएमएच ने किया रेफर, उसका रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन

गुरुवार की शाम भी कचरा जमा करने को लेकर हुआ था झगड़ा

गुरुवार की शाम आंगन में कचरा जमा करने को लेकर शैलेन्द्र गुप्ता ऊर्फ पुटुस व भोला निषाद दो परिवार के बीच कुछ कहा सुनी हो गई. धीरे-धीरे  तू-तू, मै-मै झगड़े व मारपीट में बदल गई. भोला निषाद का बड़ा बेटा कुंदन निषाद ऊर्फ बोयलर की शैलेन्द्र के परिवार वालों ने पिटाई कर दी. इस झगड़े का थाना में समझौता हो गया था.

चंदन के माथे पर गहरी चोट

बात इतने में समाप्त नहीं हुई. मतदान समाप्त होते ही भोला निषाद के चारों बेटों ने मिल कर शैलेन्द्र गुप्ता के न्यू लुतुज होटल में घुस कर मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्ष से चंदन निषाद, नन्दन निषाद, कुंदन निषाद, जय गुप्ता, पप्पु गुप्ता, अंकित गुप्ता व शैलेन्द्र गुप्ता घायल हुए हैं. चंदन के माथे पर गहरी चोट आई है. चिकित्सक ने सीटी स्कैन करा लेने की सलाह दी है. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-ration-dealers-are-facing-problem-with-the-new-version-of-e-posh-machine-demand-to-get-rid-of-it/">मनोहरपुर:

ई-पॉश मशीन के नए वर्जन से राशन डीलरों को हो रही समस्या, निजात दिलाने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp