alt="" width="1152" height="789" /> घायलों का इलाज करते डॉक्टर.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-cat-distributes-tricolor-in-bistupur-on-the-elixir-of-independence/">जमशेदपुर:
आजादी के अमृत महोत्सव पर कैट ने बिष्टुपुर में बांटा तिरंगा
चालक को निंद आ गई और गाड़ी अनियंत्रित हो गया
मिली जानकारी अनुसार चाईबासा के कुम्हार टोली से दर्जनों डाक बम श्रद्धालु रविवार को मुर्गा महादेव मंदिर गये हुऐ थे. सोमवार को पुजा अर्चना कर सभी छोटा हाथी वाहन से वापस लौट रहे थे. वापस आने के क्रम में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ानंदा गांव के समिप चालक को निंद कि झपकी आ गई. इससे छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में टैंपो में सवार 12 श्रद्धालुओं को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया. जहां सीएचसी प्रभारी की देख रेख में सभी गंभीर रुप से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. [caption id="attachment_383127" align="alignnone" width="1140"]alt="" width="1140" height="662" /> घायलों का इलाज करते डॉक्टर.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-5g-internet-facility-will-be-launched-in-jamshedpur-by-november-2022/">जमशेदपुर
: नवंबर 2022 तक जमशेदपुर में लॉन्च होगी 5जी इंटरनेट की सुविधा

Leave a Comment