प्रकरण में निशिकांत का ट्विट ‘वार’, चौधरीजी के मोबाइल डिटेल का राज किश्तों में खोलेंगे
दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ा
सुबह 7:00 बजे से शुरू मतदान में नौ बजे तक 6.09% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. वहीं दिन बढ़ते बढ़ते 11 बजे तक 27.12% और एक बजे तक 47.13% तक वोट पड़े. तीन बजे मतदान समाप्त होने तक 60.19 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे.वज्रगृह में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
alt="" width="300" height="200" /> जगन्नाथपुर रस्सेल उच्च विद्यालय में बनाए गए वज्रगृह में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद देर शाम जगन्नाथपुर अनुमंडल के प्रखंडों से मतदान कर्मी मतपेटी को सील कर जगन्नाथपुर रस्सेल उच्च विद्यालय मे बनाए गए रिसिविंग सेंटर पहुंचे. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-giddu-accused-of-killing-kunal-in-ichagarh-village-arrested-in-24-hours/">चांडिल
: ईचागढ़ गांव में कुणाल की हत्या करने का आरोपी गिड्डू 24 घंटे में गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment