Search

जगन्नाथपुर : सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने किया प्रदर्शन, न्यूनतम मजदुरी नहीं मिलने से हैं नाराज

Jagannathpur (Chandan kumar) : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत कुदाहातु गांव के बाईसाई टोला में विधायक निधि से 600 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उक्त निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ना देकर मात्र 250 रुपये मजदूरी ही दी जा रही है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया को दी. रविवार को खुद जिप सदस्य कार्य स्थल पहुंचे और मजदूरों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली. इसके पश्चात जिप सदस्य ने कहा कि अपना खून- पसीना देकर सड़क, पुल पुलिया, भवन का निर्माण करने वाला यह मजदुर भगवान का रूप है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-people-of-topasai-of-torlo-village-are-quenching-their-thirst-with-the-chuan-made-in-the-field/">चाईबासा

: तोरलो गांव के टोपासाई के लोग खेत में बने चुआं से बुझा रहे अपनी प्यास

निर्माण कार्य में गड़बड़ी होने पर होगी सीधे कार्रवाई

मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 333 रुपये का भुगतान किया जाना है परंतु ठेकेदार द्वारा मजदूरी कम दी जा रही है. मानसिंह तिरिया ने कहा की संवेदक मजदूरों संग तालमेल बनाकर सड़क निर्माण करे और मजदूरों को पूरी मजदूरी का भुगतान करे. वहीं कार्यस्थल पर साइन बोर्ड लगवाया जाए. संवेदक को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नही किया जाना चाहिए. गड़बड़ी होने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-tribal-ho-samaj-yuva-mahasabha-launched-awareness-campaign-in-various-panchayats/">जगन्नाथपुर

: आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने विभिन्न पंचायतों मे चलाया जागरूकता अभियान

 इंजीनियर ने दिया आश्वासन

मौके पर उपस्थित इंजीनियर ने भी मजदूरों को न्यूनतम मजदुरी 333 रुपये प्रति दिन के हिसाब से दिलाने की बात कही. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य कृष्णा तिरिया, राजेंद्र सिंकु, ठाकुर सिंह तिरिया, सोमनाथ तिरिया, राजकुमार तिरिया, कोलंबस तिरिया, कैरा तिरिया, गोरबारी कुई आदि मजदूर उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp