Jagnnathpur (Rohit Mishra) : मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं और आशीर्वादी स्वरूप के दर्शन मात्र से जगन्नाथपुर भाव-विभोर है. पुजारियों द्वारा सोमवार को श्री श्री दुर्गा मंदिर व राम महावीर मंदिर में महाष्टमी की पूजा अर्चना की गई. माता का दर्शन और पूजा करने के लिए पूजा पंडालों में भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की पूजा की जा रही है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने दी मां को पुष्पांजलि
रात में किया जाएगा भोग का वितरण
जगन्नाथपुर मुख्यालय में पूजा पंडाल में सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक महाष्टमी पूजा की जाएगी. साथ ही आज 3:36 बजे महासंधि पूजा व 4 बजे बलिदान पुजा होगी. इस अवसर पर दुर्गा पूजा कमेटी व राम महावीर मंदिर की ओर से रात में महाभोग (खीर) का वितरण किया जायेगा. इस दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रण करने के लिए पूजा समिति के सदस्य व पुलिस प्रशासन तैनात हैं.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : पंडालों में मां महागौरी की पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़़
[wpse_comments_template]