Jagnnathpur (Rohit mishra) : जगन्नाथपुर प्रखंड के
करेंजिया पंचायत के
पुनिया मैदान में शुक्रवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया
गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभाग ने स्टॉल लगाकर पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनीं और ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का निष्पादन
किया. शिविर में आवास, पेंशन, राशन, पेयजल, मनरेगा सहित कई विभाग के स्टॉल लगाए गए
थे. इसमें सरकार की योजना की जानकारी दी
गई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचल अधिकारी ललित, भगत प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ति, मुखिया
जुलियस हेम्ब्रम व विधिक सेवा के
पीएलबी मदन निषाद ने भ्रमण कर लगातार लोगों की समस्या का समाधान करते
रहे. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Jagannathpur-Apke-Dwar-1-1.jpg"
alt="" width="779" height="681" />
इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-scientists-reviewed-rice-research-work-in-bau-told-crop-management-good/">रांची
: वैज्ञानिकों ने बीएयू में राइस शोध कार्यों की समीक्षा की, फसल प्रबंधन को बताया अच्छा साथ ही गोद
भरायी व महिला समूह को चेक का वितरण किया
गया. वहीं शिविर में स्वास्थ्य जांच , कोविड-19 टीकाकरण भी किया जा रहा
था. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस अभियान के तहत लोगों की समस्या को दूर करने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा
है. ताकि लोग अपनी समस्या व अधिकार के प्रति जागरूक हों और अपने अधिकार को इस शिविर के माध्यम से प्राप्त कर
सकें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment