Search

जगन्नाथपुर : बड़ामहुलडीह में जिला परिषद सदस्य ने किया 25 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

Jagnnathpur (Rohit Mishra) : बड़ामहुलडीह गांव में रविवार को जिप सदस्य मानसिंह तिरिया ने ग्रामीणों के संग फीता काट व नारियल फोड़ 25 केवी ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं, अंधेरे से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने मानसिंह तिरिया का धन्यवाद किया. इस दौरान जिप सदस्य ने कहा कि आज भी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से जनता वंचित हैं. ऐसे में अगर जिला परिषद का घेराव भी करना पड़े तो तैयार रहें. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-two-minor-girls-missing-relatives-appeal-to-police-for-help/">किरीबुरू

: दो नाबालिक लड़की लापता, परिजनों ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार
विदित हो कि पिछले सप्ताह हुए वज्रपात से गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया थी. मामले से अवगत कराते हुए जिप सदस्य ने बिजली विभाग से अविलंब नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की थी. उद्घाटन के मौके पर नरसिंह पुरती, कार्तिक सिंकु, कानूराम सिंकु, गुणीया तिरिया, मंगल तिरिया, डेनि प्रसाद सिंधु, दिलिप तिरिया, गुरवारी तिरिया, सुखमति तिरिया, सोमवारी सिंकु आदि संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-a-meeting-was-held-regarding-the-construction-of-health-center-in-sinduribeda-kkulda/">बंदगांव

: सिन्दुरीबेड़ा के कूल्डा में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर की गई बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp