Search

जगन्नाथपुर : जिला परिषद सदस्य ने किया तोड़गहातु का दौरा

Jagnnathpur (Rohit mishra) : जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने मंगलवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के तोंड़गहातु का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं के बारे जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी 2022 से मनरेगा कार्य तालाब-डोभा का काम चला, लेकिन कोई भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया. वहीं, आज तक मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने से कार्यरत मजदूरों में काफी आक्रोश है. एक तरफ भुखमारी की स्थिति हो गई है और एक तरफ क्षेत्र में किसी तरह का रोजगार नहीं है. तालाब निर्माण के अभिकर्ताओं का नाम सिंगराय तिरिया, बुद्धू लोहार, गोविंद तिरिया व सिदिऊ तिरिया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-minor-girl-kidnapped-from-ulidih/">जमशेदपुर

: उलीडीह से नाबालिग लड़की का अपहरण

जिला परिषद सदस्य ने बकाया मजदूरी दिलाने का दिया विश्वास

तलाब, डोबा, कुआं में बकाया मजदूरी करने वाले मजदूरों के नाम बुद्धू तिरिया, मदन तिरिया, आसाई तिरिया, बिरसा तिरिया, प्रकाश पूर्ति, गोविंद चातोम्ब, पर्वती तिरिया, चोलंग पुरती, रसिका तिरिया, विषमोहन चातोम्बा, मयूरी बालमूचू, वेलमाती चातोम्बा, गीता चातोम्बा, डांडिया तिरिया, सुनाय तिरिया, शुरू तिरिया, मोती तिरीया आदि है. इस पर जिला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उक्त समस्याओं के बारे में मनरेगा से संबंधित पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया जाएगा. साथ ही मजदूरों को बकाया मजदूरी भी दिलाई जायेगी. वहीं, एजेंट शशीकांत का कहना है कि उसने मजदूरों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. उस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-atmosphere-of-the-workers-college-became-hot-a-scuffle-broke-out-between-the-student-leaders/">जमशेदपुर

: वर्कर्स कॉलेज का माहौल हुआ गर्म, छात्र नेताओं के बीच हुई हाथापाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp