: उलीडीह से नाबालिग लड़की का अपहरण
जिला परिषद सदस्य ने बकाया मजदूरी दिलाने का दिया विश्वास
तलाब, डोबा, कुआं में बकाया मजदूरी करने वाले मजदूरों के नाम बुद्धू तिरिया, मदन तिरिया, आसाई तिरिया, बिरसा तिरिया, प्रकाश पूर्ति, गोविंद चातोम्ब, पर्वती तिरिया, चोलंग पुरती, रसिका तिरिया, विषमोहन चातोम्बा, मयूरी बालमूचू, वेलमाती चातोम्बा, गीता चातोम्बा, डांडिया तिरिया, सुनाय तिरिया, शुरू तिरिया, मोती तिरीया आदि है. इस पर जिला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उक्त समस्याओं के बारे में मनरेगा से संबंधित पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया जाएगा. साथ ही मजदूरों को बकाया मजदूरी भी दिलाई जायेगी. वहीं, एजेंट शशीकांत का कहना है कि उसने मजदूरों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. उस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-atmosphere-of-the-workers-college-became-hot-a-scuffle-broke-out-between-the-student-leaders/">जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज का माहौल हुआ गर्म, छात्र नेताओं के बीच हुई हाथापाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment