Search

जमशेदपुर: शहर में 2 से 3 दिन के अंतराल में हो रही है सीरियल क्राइम की घटना, 10 दिनों में 4 घटनाएं

Ashok Kumar Jamshedpur : शहर में सीरियल क्राइम का दौर 14 फरवरी से शुरू हुआ है जो अबतक जारी है. सीरियल क्राइम के रूप में बदमाशों ने 10 दिनों के अंतराल में चार घटनाओं को अंजाम दिया है. चारों घटनाएं एक-दूसरे से मिलती-जुलती हैं. दो से तीन दिन के अंतराल में गिरोह के लोग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले 2 दिनों से शहर की पुलिस खास चेकिंग अभियान चला रही है. बावजूद बदमाश पकड़ से दूर हैं. पिछले 10 दिनों से परेशान शहर की पुलिस टीम को अबतक किसी मामले में भी सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस बदमाशों को पकड़ लेने का दावा जरूर कर रही है लेकिन नतीजा अबतक सिफर है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/askom-jamshedpur-bike-riding-miscreants-robbed-20-thousand-from-the-woman-near-mgm-hospital-gate/">जमशेदपुर

: एमजीएम अस्पताल गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला से 20 हजार लूटा

लूट की घटनाओं पर क्या कहते हैं एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन

शहर में हो रहे सीरियल क्राइम की घटनाओं पर एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन का कहना है कि लूट की घटनाओं को लगता है कोई बाहर का गिरोह अंजाम दे रहा है. पुलिस मामले का उद्भेदन करने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. सफलता शीघ्र मिले इसके लिये पुलिस टीम बनाकर छापेमारी भी कर रही है. [caption id="attachment_242813" align="alignnone" width="692"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/ssp-pic-koda-300x201.jpg"

alt="" width="692" height="465" /> लूट की घटना के बाद जांच में पहुंचे एसएसपी (फाइल फोटो).[/caption]

केस वन - 14 फरवरी को केनरा बैंक से 32 लाख की लूट

14 फरवरी की सुबह 10:45 बजे बिष्टुलपुर केनरा बैंक में रुपये जमा कराने लेकर जा रहे छगनलाल ज्वेलर्स एंड संस के दो कर्मचारियों से बदमाशों ने 32 लाख रुपये लूट लिए थे और मारपीट कर फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक हेलमेट भी बरामद किया था जिसे बदमाशों का ही बताया गया था. इस मामले में पुलिस ने शहर के कई बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. [caption id="attachment_251848" align="alignnone" width="634"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/sakchi-cctv-loot-300x201.jpeg"

alt="" width="634" height="424" /> साकची में 18 फरवरी को ठगी के बाद जारी की गयी सीसीटीवी फुटेज.[/caption]

केस टू - 18 फरवरी को पुलिसवाला बनकर साकची से 200 ग्राम सोना छीना

साकची थाना क्षेत्र के बसंत टॉकीज के पास करीब 200 ग्राम सोने के जेवरात की लूट कर ली गई थी. बाइक सवार दो बदमाशों ने हॉल मार्क कराने निकले दीप ज्वेलर्स के दो कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया था. इस घटना में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक किया लेकिन पुलिस अबतक सफलता से कोसों दूर है.

केस थ्री - 20 फरवरी को कपड़ा व्यापारी की पत्नी से चार लाख के मंगलसूत्र की लूट

20 फरवरी की रात 9.45 बजे शहर के कपड़ा व्यापारी की पत्नी आशा नागेलिया से बदमाशों ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी में 4 लाख रुपये मूल्य का मंगलसूत्र लूट लिया था. इस घटना में भी बाइक सवार दो बदमाश शामिल थे. घटना को अंजाम देने के बाद वे भालूबासा की तरफ फरार हो गए थे. पुराने तीन मामलों की तरह इसमें भी पुलिस खाली हाथ है.

केस फोर - 23 फरवरी को एमजीएम अस्पताल गेट से 20 हजार की लूट

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल गेट के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने 23 फरवरी को 20 हजार लूट लिए थे. मानगो जाकिर नगर की रहने वाली शमा परवीन को शाम 4.30 बजे निशाना बनाया था. बैग देने से आनाकानी करने पर बदमाशों ने शमा परवीन को झटक कर जमीन पर गिरा दिया था. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-parsudih-and-mango-police-searching-for-mobile-location/">जमशेदपुर

: परसुडीह और मानगो से नाबालिग लड़की का अपहरण, मोबाइल का लोकेशन तलाश रही पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp