ने की पोस्टरबाजी, कहा- पुलिस फर्जी एनकाउंटर करना बंद करें [caption id="attachment_17474" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> फिल्म `गुड लक जैरी` में नजर आयेंगी जाह्नवी कपूर[/caption]
जाह्नवी कपूर को डांसिंग का है शौक
क्लासिकल से लेकर बॉलीवुड स्टाइल तक हर तरह के डांस करती हैं एक्ट्रेस. जाह्नवी कपूर डांसिंग वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इन्हें डांस करना बहुत पसंद है. बीते शाम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जाह्नवी व्हाइट आउटफिट पहनकर बेली डांस कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा वह अपने बेली डांस सेशन को मिस कर रही हैं. इस डांस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया है. इसे भी पढ़ें: घर">https://lagatar.in/as-soon-as-laxmi-arrives-at-home-virat-gets-advertisements/17468/">घरमें लक्ष्मी के आते ही विराट को विज्ञापनों की बारिश इंस्टाग्राम पर जाह्नवी कपूर के इस 9M से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आये दिन जाह्नवी अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं.
https://www.instagram.com/p/CIclxTzlZoB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
फिल्म अशोका के गाने पर किया बेली डांस
जाह्नवी ने एक्ट्रेस करीना कपूर की फिल्म ‘अशोका’ के गाने `सन सनन सन` पर बेली डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपकमिंग फिल्म की बात करें तो जाह्नवी ‘गुड लक जैरी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. पोस्टर में एक्ट्रेस सूट पहने पंजाब की गलियों में दिख रही हैं. सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी रही है ‘गुड लक जैरी’. आखिरी बार जाह्नवी कपूर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में नजर आयी थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भारत की पहली महिला पायलट का किरदार अदा किया था. इसे भी पढ़ें: लॉन्ग">https://lagatar.in/varun-is-getting-married-with-long-time-girlfriends-wedding-will-be-held-in-this-month/17461/">लॉन्गटाईम गर्लफ्रेंड संग वरुण कर रहे हैं शादी, इसी महीने होगी वेडिंग
This video of #JanhviKapoor">https://twitter.com/hashtag/JanhviKapoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JanhviKapoor
">https://t.co/LUiu2KrHyO">https://t.co/LUiu2KrHyO
belly dancing is on point. https://t.co/LUiu2KrHyO
— Filmfare (@filmfare) January">https://twitter.com/filmfare/status/1349015781749579776?ref_src=twsrc%5Etfw">January
12, 2021

Leave a Comment