Search

जय आदिवासी संगठन ने मनाया संताल परगना स्थापना दिवस

Jamtara : जय आदिवासी संगठन की ओर से नाला के नेताजी स्टेडियम में बुधवार 22 दिसंबर को संताल परगना स्थापना दिवस सह संताली भाषा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई.

22 दिसंबर 1855 को बना था संताल परगना जिला 

इसके पूर्व वीर सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा समेत अन्य क्रांतिकारियों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए. मुख्य अतिथि संथाल परगना के सरना धोरोम गुरु लश्कर सोरेन ने कहा कि वीर सिदो- कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में 30 जून 1855 को अंग्रेजों, सूदखोर महाजनों के शोषण अत्याचार के खिलाफ संताल हूल किया गया था. इस वजह से बिहार के भागलपुर एवं पश्चिम बंगाल के वीरभूम के कुछ हिस्से को मिलाकर 22 दिसंबर 1855 को संताल परगना जिला का निर्माण हुआ था. कहा कि आज का दिन संथाल आदिवासियों के लिए ऐतिहासिक है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नाला के एसडीपीओ मनोज कुमार झा समेत अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/city-manager-of-dhanbad-municipal-corporation-was-accused-of-rape-by-cousin-sister/">धनबाद

नगर निगम के सिटी मैनेजर पर मौसेरी बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp