Search

कर्नाटक में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली, बोली प्रियंका गांधी, भाजपा-आरएसएस के लोग संविधान विरोधी

Belagavi : भाजपा पिछले कई सालों से संविधान को कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है. अगर देश में संविधान नहीं होता तो देश में अराजकता कायम हो जाती, यही कारण है कि आजकल लोग गांधी को याद करते हैं. लोग उनके काम, उनके बलिदान और योगदान के लिए उनका सम्मान करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बात कर्नाटक के बेलगावी में आज मंगलवार को जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली में कही.

हमारी मांग है, अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना होगा

खड़गे ने  कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान करते हुए कहा, अगर इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग में जाते. हम सभी ने इस अपमान के विरोध में अमित शाह के खिलाफ धरना दिया और उनका इस्तीफा मांगा.  हमारी आज भी वही मांग है कि अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना होगा. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महात्मा गांधी जी को दुनिया में गांधी फिल्म आने के बाद पहचान मिली। ये बहुत शर्मनाक बयान है जिन्होंने कभी इतिहास नहीं पढ़ा, जिन्हें इतिहास की कोई जानकारी नहीं है, आज ऐसे लोग सत्ता में बैठे हैं. महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर कर्नाटक कांग्रेस ने बेलगावी में आज मंगलवार को जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली निकाली गयी. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, कर्नाटक के CM सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित अन्य शामिल हुए.

भाजपा ने SEBI के कानून को बदला, ताकि भ्रष्टाचार बढ़ सके

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा-आरएसएस  के लोग संविधान विरोधी हैं, क्योंकि वे आरक्षण को कमजोर करना चाहते हैं. भाजपा के लोग सामाजिक न्याय के खिलाफ बयान देते हैं.  न्यायपालिकाओं और RTI जैसे कानूनों को कमजोर करते हैं.  भाजपा ने SEBI के कानून को बदला, ताकि भ्रष्टाचार बढ़ सके.  लोकपाल बिल को कमजोर किया और चुनाव आयोग को शक्तिहीन बना दिया. भाजपा  की सरकारें महिलाओं के साथ अपराध होने पर अपराधियों को बचाती हैं. इन्होंने लेबर लॉ बदलकर मजदूरों के हक छीने. ये लोग तीन काले कानून लाये, जिसके विरोध में किसानों ने आंदोलन किया, उसमें 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गये, लेकिन भाजपा सरकार पीछे तब हटी, जब चुनाव आये.

आरएसएस के लोगों ने अंबेडकर जी के पुतले जलाये थे

प्रियंका गांधी ने कहा,  जब तमाम देशवासी स्वतंत्रता संग्राम में शामिल थे, तब एक और विचारधारा इस देश में उभर रही थी. इसी विचारधारा ने उस समय भी संविधान का अपमान किया और संविधान के खिलाफ अभियान चलाया.  जब बाबा साहेब ने महिलाओं के अधिकारों की बात की, तब आरएसएस के लोगों ने अंबेडकर जी के पुतले जलाये थे. भाजपा  इसी आरएसएस की विचारधारा से पैदा हुई है,  इसीलिए आज भाजपा  के लोग हमारे संविधान और बाबा साहेब का खुलेआम अपमान कर रहे हैं. हमारी विचारधारा RSS-BJP की तरह कायरों की विचारधारा नहीं है. हमारी विचारधारा संविधान है, हम इसके लिए मरने को तैयार हैं. हम लोगों को न्याय और समानता दिलाने के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए मर मिटने को तैयार हैं.  हमारी परंपरा शहीदों की परंपरा है

महात्मा गांधी डायहार्ड हिंदू थे, कांग्रेस गांधी के हिंदुत्व में विश्वास रखती है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, महात्मा गांधी डायहार्ड हिंदू थे. कांग्रेस गांधी के हिंदुत्व में विश्वास रखती है. कहा कि गांधी हमेशा भगवान राम का नाम लेते थे जब नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या की, तो गांधी ने हे राम... कहा था. भाजपा ने हमेशा गांधी को हिंदू विरोधी के रूप में पेश किया. यह 100 प्रतिशत असत्य है. गांधी कभी भी हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं थे, लेकिन वे हिंदू धर्म में सुधार लाना चाहते थे वे हमेशा हिंदुओं और मुसलमानों को भाई की तरह रहते देखना चाहते थे. भाजपा को मनुवादी करार देते हुए कहा, भाजपा समाज को बांटने में विश्वास करती है हमें संविधान की रक्षा करनी चाहिए. लोकतंत्र को बचाना चाहिए.

 हम गोडसे पार्टी की कही हुई बातें नहीं सुनना चाहते

डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा- भले ही गांधी जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके मूल्य अभी भी जीवित हैं. कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व और अहिंसक आंदोलन को पूरी दुनिया के नेताओं ने स्वीकार किया था. भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहा. हम गोडसे पार्टी की कही हुई बातें नहीं सुनना चाहते. जो लोग स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में नहीं जानते, उन्हें नहीं पता कि बलिदान क्या होता है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp