Search

जय ने अपने वीरू के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- इंडस्ट्री बदली, पर वो नहीं बदला

Lagatar desk : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को निधन हो गया.मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें अपने-अपने अंदाज़ में श्रद्धांजलि दे रहे हैं.इसी  बीच अमिताभ बच्चन ने भी देर रात अपने जिगरी दोस्त को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट  शेयर किया.

 

 

भावुक हुए अमिताभ बच्चन

 

एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया.. मैदान छोड़कर चला गया.. अपने पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया जिसे सहा नहीं जा सकता..धरम जी.. महानता की मिसाल, जो न सिर्फ़ अपनी मशहूर शारीरिक मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने दिल की विशालता और सबसे प्यारी सादगी के लिए भी हमेशा याद किए जाते हैं..

 

 वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वह आए थे, और उसके स्वभाव के प्रति सच्चे रहे.. अपने शानदार करियर में बेदाग रहे, एक ऐसी बिरादरी में जिसने हर दशक में बदलाव देखे..

 

बिरादरी में बदलाव हुए.. उनमें नहीं..

उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, जो उनके आस-पास आने वाले सभी लोगों तक फैली हुई थी.. इस प्रोफेशन में एक दुर्लभ चीज़..हमारे आस-पास की हवा खाली है..एक खालीपन जो हमेशा खाली रहेगा दुआएं

 


इंडस्ट्री में पसरा सन्नाटा

12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रशंसक उनके स्वस्थ होकर लौटने की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन 24 नवंबर का दिन उनके निधन की दुखद खबर लेकर आया.धर्मेंद्र हमेशा के लिए अलविदा कह गए और अपने पीछे एक ऐसा खालीपन छोड़ गए हैं, जिसे कोई भर नहीं पाएगा.अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान तक, दिग्गज सितारे उन्हें याद कर भावुक संदेश साझा कर रहे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp