Jamshedpur : जेल चौक स्थित दुकानों को तोड़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. उपायुक्त के आदेश के बाद 25 अगस्त के दिन 6 दुकानदारों को सीओ ऑफिस से नोटिस भेजा गया था. नोटिस में कहा गया था कि 31 अगस्त की तारीख से पहले दुकानदार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए यह बताएं कि आखिर क्यों उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण न हटाया जाए. लेकिन दुकानदार इससे पहले की नोटिस का जवाब देने जा पाते 6 में से 3 दुकानदारों को शुक्रवार की शाम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र की तरफ से एक और नोटिस आ गया.
कल जेएनएसी जाकर जवाब सौंपेंगे दुकानदार
जेएनएसी की तरफ से आए दूसरे नोटिस में दुकानदारों को अपनी दुकानें हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है, वरना कार्यवाही करने की बात कही गई है. नए नोटिस के आने से दुकानदार काफी परेशान हैं. जेल चौक के दुकानदारों का कहना है कि अभी तक हम सीओ ऑफिस से आए नोटिस का जवाब देने की तैयारी में थे कि उसी अंतराल में जेएनएसी की तरफ से दुकानें हटाए जाने का भी नोटिस आ गया. हमें 48 घंटे का समय दिया गया है. जो आज यानी सोमवार को पूरा हो रहा है. सोमवार को जन्माष्टमी के कारण जेएनएसी का ऑफिस बंद रहा. नोटिस का जवाब देने के लिए सभी दुकानदार मंगलवार जेएनएसी जाएंगे. आपको बता दें कि उपायुक्त सूरज कुमार के जेल चौक में लगे जाम में फंसने के बाद दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. इस संबंध में दुकानदार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद विद्युत वरण महतो से भी गुहार लगा चुके हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment