जेल चौक मामला: पहले नोटिस के जवाब का समय पूरा नहीं हुआ, जेएनएसी ने भेज दिया दुकान हटाने का दूसरा नोटिस
Jamshedpur : जेल चौक स्थित दुकानों को तोड़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. उपायुक्त के आदेश के बाद 25 अगस्त के दिन 6 दुकानदारों को सीओ ऑफिस से नोटिस भेजा गया था. नोटिस में कहा गया था कि 31 अगस्त की तारीख से पहले दुकानदार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए यह बताएं कि आखिर क्यों उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण न हटाया जाए. लेकिन दुकानदार इससे पहले की नोटिस का जवाब देने जा पाते 6 में से 3 दुकानदारों को शुक्रवार की शाम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र की तरफ से एक और नोटिस आ गया.

Leave a Comment