होटवार में लगी जेल अदालत, 4 बंदियों को किया गया रिहा

Ranchi : झालसा के निर्देशानुसार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में लंबित 10 मामलों की सुनवाई की गयी और चार बंदियों को जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा मुक्त (रिहा) किया गया. जेल अदालत में सिटु कुशवाहा, विक्की कुमार, पन्ना किस्कू और राकेश अहीर को रिहा किया गया.
Leave a Comment