Ranchi : झालसा के निर्देशानुसार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में लंबित 10 मामलों की सुनवाई की गयी और चार बंदियों को जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा मुक्त (रिहा) किया गया. जेल अदालत में सिटु कुशवाहा, विक्की कुमार, पन्ना किस्कू और राकेश अहीर को रिहा किया गया.
बंदियों को दी गयी लीगल एंड क्लिनिक की जानकारी
बताते चलें कि जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को लीगल एंड क्लिनिक के बारे में भी जानकारी दी गयी. वहीं बंदियों की समस्याओं को सुना गया और उनसे आवेदन लेकर उक्त समस्याआों का तुरंत निराकरण का निर्देश दिया गया. इस दौरान मेडिकल कैंप लगाकर विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदियों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया.