कोडरमा मंडल कारा में लगी जेल अदालत
Koderma : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा मे जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता शिवनंदन कुमार शर्मा एवं राजेश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित थे. इस शिविर को संबोधित करते हुए अधिवक्ता शिवनंदन कुमार शर्मा ने कहा कि बंदी अपराध की दुनिया से बाहर निकल कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. वही अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बंदियो को संबोधित करते हुए कहा कि प्ली बार्गेनिंग के माध्यम से भी बंदी अपनी सजा कम करा सकते हैं. इस दौरान जेल अदालत का भी आयोजन किया गया. इस जेल अदालत में बंदियों की ओर से कोई आवेदन नहीं आने की वजह से किसी भी वाद का निष्पादन नहीं किया जा सका. इस मौके पर सहायक जेलर अभिषेक प्रसाद जेलकर्मी राजीव कुमार प्राधिकार के कर्मी राजकुमार राउत व संतोष कुमार सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template

Leave a Comment