Ranchi: झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश देवाशीष महापात्रा, योगेश कुमार सिंह, सचिंद्र बिरूआ, संजीव झा, राजेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार और पवन कुमार उपस्थित थे.बता दें कि जेल अदालत के मामलों की देखभाल के लिए रांची के न्यायायुक्त द्वारा एक समिति गठित की गई थी. जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डालसा सचिव और दो अन्य न्यायिक अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव एवं मनोज कुमार इंदवार शामिल हैं.
यह समिति रांची न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारियों के समक्ष वादों के निस्तारण के लिए लंबित सभी बंदी अभिलेखों की पहचान करने का कार्य करती है. इस कार्य में लीगल एंड डिफेंस काउंसल सौरभ पांडे और बीरेंद्र प्रताप ने समिति को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया.कुल मिलाकर 60 अभिलेखों की पहचान की गई. जिन्हें 26 जनवरी 2025 को जेल अदालत के समक्ष रखा गया. इन मामलों में सभी संबंधित अभियुक्तों ने स्वेच्छा से अपने अपराध स्वीकार करने के लिए सहमति व्यक्त की और इसके लिए संबंधित न्यायालय तथा डीएलएसए, रांची को अपना बंदी आवेदन भेजा. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में आयोजित जेल अदालत में इन सभी मामलों को संबंधित न्यायालयों द्वारा सुना गया और सुनवाई के बाद इन वादों में संसीमित 64 अभियुक्तों के मामलों का निस्तारण किया गया.