Search

जेल IG ने धनबाद कारा का किया निरीक्षण, सुरक्षा पर उठाए सवाल

Dhanbad : जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण किया. उन्होंने करीब तीन घंटे तक परिसर में रहकर हर-बिंदु पर जांच की. जेल के अंदर अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यवस्था, संसाधनों व अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. आईजी ने बंदियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. आईजी के दौरे से जेल प्रशासन में हलचल देखी गई. मीडिया से बातचीत में जेल आईजी ने कहा कि यह निरीक्षण जेल में मौजूद सुविधाओं और जरूरतों का जायजा लेने के लिए किया गया. इससे पहले चास जेल का दौरा किया गया था और आज धनबाद जेल का. उन्होंने कहा कि उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर धनबाद जेल की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं. हालांकि उन्होंने कुछ कमियों की ओर इशारा किया और कहा जेल में स्थायी अधीक्षक, जेलर और असिस्टेंट जेलर की नियुक्ति नहीं हुई है. वार्डन की भी कमी है.

जेल आवासीय क्षेत्र में, शिफ्टिंग की जरूरत

आईजी ने जेल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.उन्होंने कहा कि जेल आवासीय क्षेत्र में है और इसकी दीवारें घरों के बेहद करीब हैं जिससे सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. उन्होंने बताया कि धनबाद जेल का क्षेत्रफल छोटा है और यह मॉडल जेल के मानकों को पूरा नहीं करता. ऐसे में जेल को दूसरी जगह स्थानांतरित करना जरूरी है. उन्होंने जानकारी दी कि 2016 में गोविंदपुर में नए जेल भवन के लिए जमीन का चयन किया गया था, जिसके बारे में आगे की जानकारी ली जाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-jap-jawan-riding-a-bike-dies-after-being-hit-by-a-truck-in-bermo-another-injured/">बोकारो

: बेरमो में ट्रक के धक्के से बाइक सवार जैप जवान की मौत, एक अन्य घायल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp