Search

जेल में बंद अपराधी अमन सिंह अपने गिरोह में नये अपराधियों को जोड़ रहा

Dhanbad : नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद अमन सिंह ने धनबाद के कारोबारियों का जीना हराम कर रखा है. अमन सिंह नए अपराधियों को गैंग में जोड़ रहा है. जानकारी के अनुसार अमन सिंह अपने गैंग में ऐसे अपराधियों को जोड़ रहा है, जो अपराधी एक-दो बार जेल गए हैं. अपराधियों को  गैंग में जोड़ उनसे कांड को अंजाम दिलवा रहा है. इसे भी पढ़ें - कुएं">https://lagatar.in/womans-body-recovered-from-well-in-laws-absconding-police-engaged-in-investigation/">कुएं

से महिला का शव बरामद, ससुराल वाले फरार, छानबीन में जुटी पुलिस

आशीष उर्फ छोटु सिंह के नाम पर मांग रहा रंगदारी

अमन गैंग से जुड़े दुसरे अपराधी भी आशीष रंजन उर्फ छोटु सिंह के नाम पर रंगदारी मांगते है. छोटु उर्फ आशीष का नाम अभी अमन सिंह गिरोह के हार्डकोर अपराधियों में गिना जा रहा है. इसलिए इसके नाम का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है.पुलिस आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह की तलाश कर रही है. बीते 27 सितंबर को धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के बगल में कार के शोरूम में अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का अंजाम अमन सिंह गिरोह के द्वारा दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा है. इसे भी पढ़ें -चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-the-deaf-and-mute-was-crossing-the-railway-track-did-not-realize-the-arrival-of-the-train-died-after-being-cut/">चक्रधरपुर

: रेल पटरी पार कर रहा था मूक-बधिर, ट्रेन आने का आभास नहीं हुआ, कटकर मौत

पिछले कई दिनों से अमन सिंह गिरोह द्वारा मांगी जा रही है रंगदारी:

31 मई : वासेपुर पांडरपाला न्यू इस्लामपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी मोहम्मद शाहबुद्दीन सिद्दीकी से 50 लाख की रंगदारी मांगा की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. 9 जून : धनबाद के केंदुआडीह के एक नारियल व्यवसायी बबलू से अमन सिंह के नाम पर उसके गिरोह ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. 28 जून : धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ले में बाइकसवार अपराधियों ने कोयला कारोबारी संजय लोयलका के घर पर बमों से हमला किया. अपराधियों ने एक पर्चा भी छोड़ा था. जिसमें खुद को अमन सिंह का आदमी छोटू सिंह बताया गया था. 29 जून : बोकारो के बेरमो स्थित बीसीसीएल बरोरा प्रक्षेत्र के दामोदा कोलियरी के घुटवे आउटसोर्सिंग के कार्यस्थल पर कथित अमन सिंह गैंग के अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई थी. इससे बीसीसीएल के अधिकारियों और आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. 3 जुलाई : धनबाद के ईस्ट बसुरिया में रहने वाले सिविल कॉन्ट्रैक्टर सह निचितपुर में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर इसराफिल उर्फ लाला से 36 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. यह रंगदारी की अमन सिंह के नाम मांगी गई थी. 31 अगस्त : अपराधी अमन सिंह के नाम पर मछली कारोबारी राशिद महाजन से रंगदारी मांगी गई थी. इसको लेकर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. यह रंगदारी छोटू सिंह ने मांगी थी. 23 सितंबर : अमन सिंह गिरोह के छोटू सिंह ने बाघमारा के विधायक ढु्लू महतो के करीबी ठेकेदार भटमुरना निवासी अशोक सिंह से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. 27 सितंबर :  धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के बगल में कार के शोरूम में अमन सिंह गिरोह के अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-excise-department-raided-english-liquor-recovered-a-businessman-arrested/">गिरिडीह

: उत्पाद विभाग की छापेमारी, अंग्रेजी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp