Lagatardesk : आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 21 फरवरी को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिया. उनकी शादी में कपूर परिवार मौजूद रहा. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, अनन्या पांडे और अंशुला कपूर समेत बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज ने फंक्शन में चार-चांद लगाया पहुंचे. तो वहीं दूल्हे राजा का स्वागत उनके जीजा जी सैफ अली खान ने किया सोशल मीडिया पर इस शादी के कुछ इनसाइड वीडियोज़ सामने आया हैं.
View this post on Instagram
“>
View this post on Instagram
“>
दुल्हन का हाथ थामकर उन्हें स्टेज तक लाते दिखे आदर
वहीं पहली वीडियो में आदर अपनी दुल्हन का हाथ थामकर उन्हें स्टेज तक लाते नजर आ रहे है.और दूसरी वीडियो में आलेखा लाल रंग के लहंगे को पहने स्टेज की तरफ बढंती नजर आ रही है.जिसमें वो बेहद खुबसुरत लग रही है.
View this post on Instagram
“>
आलेखा पापा के बालों को संवारती दिखीं
वहीं इन सबके बीच सबके अधिक वो वीडियो चर्चा बटोर रहा है जिसमें दुल्हन बनीं आलेखा कैमरे के सामने पोज़ देती हुए अपने पापा के बालों को संवारती दिख रही हैं
View this post on Instagram
“>
इस शादी में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करीना कपूर-सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रेखा, आकाश अंबानी, अनिल अंबानी, बोनी कपूर, निखिल नंदा और अगस्त्य नंदा कई लोग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने