Chaibasa/Jaintgad : 25 हाथियों का एक झुंड चंपुआ वन क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहा है. तीन दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. पश्चिमी सिंहभूम के जांपामी जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. 32 हाथियों में से 25 हाथी वैतरणी पार कर पाटला, रजिया, टुनटुन जंगल में विचरण कर रहे हैं. गुरुवार की रात हाथियों के एक झुंड ने सिसंग गांव की एक विधवा महिला द्रौपदी नायक के घर में धावा बोला. घर तोड़कर घर में रखे सात बोरी धान और दो बोरी चावल चट कर गए. द्रौपदी ने जब हाथियों की आवाज सुनी तो घर के पिछवाड़े से निकलकर भाग कर आंगनबाड़ी केंद्र में घुस कर जान बचाई. रातभर आंगनबाड़ी में ही रही. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-youth-karampada-village-of-sarand-committed-suicide-by-hanging-himself-from-a-tree-in-the-forest/">किरीबुरु
: सारंड का करमपदा गांव के युवक ने जंगल में पेड़ से फांसी लगा की आत्महत्या हाथियों ने इसके बाद सानो मुंडा के बागान में धावा बोला. किसानों के बागान में बैगन, गोभी, टमाटर, साग को तहस नहस कर डाला. हाथियों के उत्पात के कारण आसपास रजिया, दुडिता, पाटला, टनटना, भाेंदा, करंजिया, कालिका प्रसाद, ऋमुलि, महेश्वरपुर, कंचनपुर, रामला आदि गांवों में दहशत है. लोग रातजगा कर अपने फसलों कि रखवाली कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
जैंतगढ़ : 25 हाथियों का झुंड चंपुआ में मचा रहा आतंक, घर तोड़ा, खा गए धान-चावल

Leave a Comment