Advertisement

जयपुर : घर में आग लगने से बिहार के एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Jaipur :   जयपुर में बिहार का एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया है. यहां विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गये. मरने वालों में माता-पिता और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को घर में रखे सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. इस विस्फोट ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. इस अगलगी में घर में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गये. सभी बिहार के रहने वाले थे. लेकिन जयपुर में रहते थे. परिवार के मुखिया मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. आस-पास के लोगों ने गुरुवार सुबह घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

सीएम ने हादसे पर दुख जताया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है. भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे. साथ ही परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दे. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. भजनलाल शर्मा ने प्रशासन को घायलों कोउचित इलाज कराने के भी निर्देश दिये. [wpse_comments_template]