Lagatar Desk: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
इस अगलगी में 8 मरीजों की मौत हो गई. जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. दमकल की टीम और अस्पताल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
सीएम ने लिया हालात का जायजा
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात ही अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. सीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और जांच के आदेश दिए.
पहले से ही गंभीर अवस्था में थे मरीज
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. सभी मरीज पहले से ही गंभीर अवस्था में थे और उनमें से कई कोमा में थे.
बताया कि धुएं और टॉक्सिक गैसों के कारण उनकी हालत और बिगड़ गई. 24 मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया, जिनमें से 11 ट्रॉमा आईसीयू और 13 पास के आईसीयू में भर्ती थे.
घायलों का इलाज सरकार की प्राथमिकता
राज्य के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों का पूरा इलाज सरकार की प्राथमिकता है.
इस हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन ने फायर सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment