Panki (Palamu) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम), पलामू जिला कमेटी की 23 मार्च को एक अहम बैठक होने वाली है. पलामू क्लब हॉल, डाल्टनगंज में आयोजित बैठक, जो 11:00 से शाम चार बजे तक चलेगी, में कमेटी का विस्तार किया जायेगा. साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. इसकी पलामू जिलाध्यक्ष दिलीप मेहता ने दी.
दिलीप मेहता ने जिला कमेटी के सभी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी के सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारियों से इस बैठक में हिस्सा लेने की अपील की है. साथ ही जिला कमेटी में जो पदाधिकारी हैं, उन्हें इस बैठक में खास तौर उपस्थित रहने को कहा गया है. अगर वे इस बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. वहीं जवाब नहीं आने पर उन्हें पदमुक्त भी किया जा सकता है.
बैठक का मुख्य उद्देश्य :
बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार सदस्यता अभियान की शुरुआत नगर निगम चुनाव पर चर्चा पंचायत चुनाव पर विस्तृत चर्चा 2029 में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए विशेष चर्चाबैठक में ये रहेंगे उपस्थित :
- केंद्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रीती राज
- केंद्रीय प्रवक्ता ओंकारनाथ जायसवाल
- डाल्टनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनिकेत मेहता
- पलामू प्रमंडलीय सचिव सोनू पटेल
- साथ ही, बैठक में पार्टी के अन्य जिला पदाधिकारी शामिल होंगे.
Leave a Comment