Search

जयराम महतो का बड़ा ऐलान, झारखंड में 55 सीटों पर अकेले लड़ेंगे विस चुनाव

Ranchi :  विधानसभा चुनाव से पहले  झारखंड भाषा खटियाणी संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक जयराम महतो ने बड़ा ऐलान किया है. जयराम ने घोषणा की है कि वह झारखंड में अकेले 55 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. किसी भी पार्टी से कोई तालमेल नहीं करेंगे. इसकी घोषणा जयराम महतो ने मंगलवार को रांची में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में की.

पार्टी निबंध के लिए करेंगे आवेदन

जयराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुल आठ सीटों पर हमने प्रत्याशी उतारा था. इन 8 लोकसभा सीटों के अंदर 46 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जाहिर तौर पर इन सभी 46 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर, खूंटी और गोड्डा लोकसभा सीट के अंतगर्त आने वाले विधानसभा से भी चुनाव लड़ेंगे. कहा कि कुल मिलाकर 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि 15 से 25 दिन के अंदर पार्टी को सिंबल भी अलॉट कर दिया जायेगा. साथ ही पार्टी का रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा.

कोई विशेष दल हमारे लिए चुनौती नहीं, मुद्दे है अहम

एक सवाल के जवाब में जयराम महतो ने कहा कि कोई एक विशेष दल हमारी पार्टी के लिए चुनौती नहीं है, क्योंकि मैंने वहां-वहां से वोट लाया, जहां से आजसू के अलावा बाकी पार्टियां थी. बताया कि कांग्रेस की पारंपरिक सीट बेरमो से उनको 13,53,000 वोट मिला. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट टुंडी से 60,000 और डुमरी से 90,000 वोट मिला. कहा कि किसी एक दल से हमारी लड़ाई नहीं है. हमारी लड़ाई विचारधारा की है. फिलहाल ये लोग जो पॉलिटिक्स कर रहे हैं, उससे जनता कहीं ना कहीं कट रही है. हां नो डाउट, हमें समय लगेगा. लेकिन आने वाले दिनों में झारखंड की राजनीति में हमलोग बेहतर स्थिति में होंगे. हम लोगों के लिए पार्टी नहीं मुद्दे मायने रखते हैं.

छात्रों की निराशा अभी झारखंड का सबसे ज्वलंत मुद्दा 

जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा का चुनाव वह राज्य के मुद्दों पर लड़ेंगे. झारखंड का सबसे ज्वलंत मुद्दा अभी छात्रों की निराशा है. राज्य के छात्र जो हताश है, विधानसभा चुनाव में हमारा यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. अगर हम सरकार में आते हैं तो हम सबसे पहले होने वाली परीक्षाओं में पारदर्शिता लायेंगे. फ्री एंड फेयर एग्जाम लिये जायेंगे. अगर उसमें कोई गड़बड़ी होती है तो चाहे कोई भी उच्च अधिकारी हो, उन्हें कड़ी सजा मिले, इसके लिए आंदोलन भी करेंगे. इस मौके पर रांची लोकसभा के उम्मीदवार देवेंद्र नाथ महतो भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp