Search

जयराम रमेश ने कहा, राहुल गांधी 23 सितंबर को सोनिया से मिलेंगे, नये अध्यक्ष पर चर्चा संभव, गहलोत, शशि थरूर दिल्ली में

NewDelhi : राहुल गांधी 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा से विश्राम लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. राहुल यहां अपनी मां सोनिया गांधी से मिलेंगे. यह जानकारी जयराम रमेश ने दी. खबरों के अनुसार राहुल इस दौरान सोनिया से नये अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि सोनिया गांधी ने 20 सितंबर को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को केरल से वापस बुलवाया था. कांग्रेस में नये अध्यक्ष के नामों को लेकर सियासी अटकलें तेज हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दिल्ली मुख्यालय में होगा. कैंडिडेट को फेस-टु-फेस नामांकन फाइल करना होगा. जयराम रमेश के अनुसार राहुल गांधी 23 के बाद 24 सितंबर से 30 सितंबर तक भारत जोड़ो यात्रा पर रहेंगे. इसे भी पढ़ें : RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSS

प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल

हाईकमान का जो आदेश होगा, वो मानूंगा :  अशोक गहलोत 

आज बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली पहुंचे. वे कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाईकमान का जो आदेश होगा, वो मानूंगा. इधर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और यहां पर इलेक्शन कमेटी के सदस्यों से मिले. इन दोनों नेता के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसे भी पढ़ें :  तेजस्वी">https://lagatar.in/the-command-of-bihar-can-come-in-the-hands-of-tejashwi-indications-from-nitish-kumars-statements/">तेजस्वी

के हाथ में आ सकती हैं बिहार की कमान! नीतीश कुमार के बयानों से मिल रहे संकेत

24 साल बाद गैर-गांधी के हाथ में होगी कांग्रेस की कमान!

राहुल के चुनाव नहीं लड़ने के बाद कांग्रेस की कमान गैर-गांधी के हाथ में जाना तय माना जा रहा है. 1998 में सीताराम केसरी को हटाकर सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गयी थीं. उसके बाद 2017 में राहुल कांग्रेस अध्यक्ष बने थे, लेकिन 2019 में उन्होंने पद छोड़ दिया था. 2019 के बाद से सोनिया अंतरिम तौर पर कांग्रेस की कमान संभाल रही हैं, लेकिन हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है.

19 अक्टूबर को मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. चुनावी शेड्यूल के अनुसार 22 सितंबर को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी होगा. 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकेगा. अगर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार होगा तो ऐसी स्थिति में रिजल्ट की घोषणा 30 सितंबर को ही हो जा सकती है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp