New Delhi : संसद के दोनों सदनों में वंदे मातरम् पर विस्तृत चर्चा के क्रम में पीएम मोदी और उनकी ब्रिगेड द्वारा फैलाया गया झूठ देश के सामने आ गया है. यह दावा कांग्रेस का है. आज गुरुवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट किया है,
The Lok Sabha and Rajya Sabha have debated Vande Mataram for three days. The national anthem also figured in some speeches.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 11, 2025
It is clear that the PM and his entire brigade have NOT read the two definitive and authoritative books on the national song and the national anthem -… pic.twitter.com/vesV41hNq2
उन्होंने लिखा कि लोकसभा और राज्यसभा में वंदे मातरम् पर तीन दिन तक चर्चा हो चुकी है. जयराम रमेश ने दावा किया कि यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री और उनकी पूरी ब्रिगेड ने राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान पर दो निश्चित और आधिकारिक किताबें नहीं पढ़ी हैं. ये किताबें भारत के दो नामचीन इतिहासकारों ने लिखी हैं.
रमेश ने अपने पोस्ट में रुद्रांग्शु मुखर्जी की सॉन्ग ऑफ इंडिया: ए स्टडी ऑफ द नेशनल एंथम और सब्यसाची भट्टाचार्य की वंदे मातरम के कवर पेज के स्क्रीनशॉट साझा किये. रमेश यहीं नहीं रुके.
तंज कसा कि उनसे यह उम्मीद रखना थोड़ा ज्यादा हो जायेगा कि पूरी तरह से आहत होने और अपने झूठ का पर्दाफाश होने के बाद भी वे ऐसा (किताबें पढ़ेंगे) करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में दावा किया था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् के टुकड़े किये गये थे
पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस वंदे मातरम् के बंटवारे पर झुक गया, इसलिए उसे एक दिन भारत के बंटवारे के लिए झुकना पड़ा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment