Jaipur : राजस्थान के जैसलमेर जिले में आज मंगलवार दोपहर बड़ी दुर्घटना घटी है. खबरों के अनुसार जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक यात्री AC स्लीपर बस में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. आग में तीन बच्चे, चार महिलाओं समेत कम से कम 10 से 12 यात्री गंभीर रूप से झुलस गये. उनकी मौत की आशंका जताई गयी है.
Rajasthan: Private bus enroute to Jodhpur from Jaisalmer catches fire, several casualties reported
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2025
Read @ANI Story Ihttps://t.co/vXdxxRLRp8 #Jaisalmer #Jodhpur #Rajasthan #BusAccident pic.twitter.com/fk5zMQVhh9
#WATCH | Rajasthan: A Jaisalmer-Jodhpur bus burst into flames in Jaisalmer. Injuries rushed to a hospital. Casualties feared. Visuals from the spot. pic.twitter.com/5TBQZn7akQ
— ANI (@ANI) October 14, 2025
जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 14, 2025
प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को…
आग लगने की घटना दोपहर लगभग 3:30 बजे घटी. हादसा जिले के थैयत गांव के पास हुआ है. यह गींव जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पर है.
यात्री बस दोपहर 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. बस पर 57 यात्री सवार थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थैयत गांव पार करते ही बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता नजर आया. देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गयी. यात्री चीखने चिल्लामे लगे. अधिकतर यात्री खिड़कियों और दरवाजों से किसी तरह बाहर निकले.
आसपास मौजूद ग्रामीण और राहगीर ने बस पर पानी और रेत डालने लगे. गांव में स्थित आर्मी बेस के जवान भी मौके पर पहुंचे और बचाव व आग बुझाने के कार्य में लग गये. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम वहां पहुंची, किसी तरह आग पर काबू पाया गया. एक घंटे की मशक्कत से आग बुझ पायी.
इस घटना के संबंध में नगर परिषद के दमकलकर्मी और असिस्टेंट फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम 10 मिनट में बस के पास पहुंच गयी थी,लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गयी थी. बस पर पानी की बौछार की गयी. असिस्टेंट फायर ऑफिसर के अनुसार बस के अंदर एक भी व्यक्ति नहीं मिला जिसे हम जिंदा निकाल पाते.
आशंका है कि 10 से 12 लोग बस के अंदर ही थे, जो निकल नहीं पाये. बस से बाहर निकले घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने एम्बुलेंसों पर जवाहर अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर भेजा गया. अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन के अधिक गर्म होने से आग लगने की आशंका जताई है.
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक बताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं.प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment