Search

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने कबूला, NSA अजित डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो पाकिस्तान भेजा

NewDelhi :   जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हिदायत उल्लाह मलिक के पास से NSA अजित डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो मिलने की खबर है.  सूत्रों के अनुसार यह रेकी पिछले साल की गयी थी. बता दें कि हिदायत उल्लाह मलिक को छह फरवरी को कश्मीर के शोपियां से पकड़ा गया था. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. अजीत डोभाल 2016 की उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 बालाकोट अटैक के बाद से ही पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के टारगेट में रहे हैं भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अजीत डोभाल को लेकर जैश के नापाक मंसूबों को काफी गंभीरता से लिया है और एनएसए के खतरे को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : रोहतक">https://lagatar.in/three-coaches-and-two-women-wrestlers-shot-dead-in-rohtaks-jat-college-arena/26780/">रोहतक

के जाट कॉलेज अखाड़े में  तीन कोच व दो महिला पहलवानों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान  NSA अजीत डोभाल पर पैनी नजर बनाये हुए है

आतंकी ने खुलासा किया है कि कैसे पाकिस्तान भारत के NSA अजीत डोभाल पर पैनी नजर बनाये हुए है. पाकिस्तान ने डोभाल के कार्यालय की रेकी कराई.  जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने खुलासा किया कि उसने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देश पर राजधानी में सरदार पटेल भवन और अन्य अहम ठिकानों की जासूसी (रेकी) की.  इस खबर के बाद  अजीत डोभाल के कार्यालय और आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दिल्ली और श्रीनगर के अधिकारियों के अनुसार जैश के आतंकी  से पूछताछ के दौरान अजीत डोभाल के कार्यालय की जासूसी वाले वीडियो के बारे में जानकारी सामने आयी.  मलिक के खिलाफ जम्मू के गंग्याल पुलिस स्टेशन में धारा 18 और 20 यूएपी अधिनियम के तहत एक केस दर्ज किया गया है, जिसकी एफआईआर नंबर- 15/2021 है। मलिक, जो कि जैश फ्रंट समूह, लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख है, को अनंतनाग में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये थे. इसे भी पढ़ें :  राजधानी">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-most-areas-of-north-india-including-the-capital-delhi-earthquake-intensity-on-the-richter-scale-6-3/26770/">राजधानी

दिल्ली समेत उत्‍तर भारत के अधिकतर इलाकों में  भूकंप के झटके, रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.3

वीडियो पाकिस्तान भेजने के बाद मलिक  कश्मीर वापस लौट गया था

सूत्रों के अनुसार हिदायत मलिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि 24 मई 2019 को वह NSA के कार्यालय समेत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सुरक्षा विस्तार का एक जासूसी वाला वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से  दिल्ली आया था. उसने एनएसए के कार्यालय की रेकी का वीडियो रिकॉर्ड  किया ऐर  व्हाट्सऐप के जरिए अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर को फॉर्वरड किया था. दिल्ली में रेकी करने और वीडियो पाकिस्तान भेजने के बाद मलिक  कश्मीर वापस लौट गया. उसने जम्मू-कश्मीर पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने समीर अहमद डार के साथ 2019 में गर्मी के समय सांबा सेक्टर सीमा क्षेत्र की टोह (रेकी) थी.  अहमद डार को 21 जनवरी, 2020 को पुलवामा आतंकी हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

कोड नामों और फोन नंबरों का भी खुलासा किया

जैश ऑपरेटर ने हैंडलर सहित पाकिस्तान में अपने 10 संपर्कों के नामों, कोड नामों और फोन नंबरों का भी खुलासा किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को ब्योरा उपलब्ध करा दिया है.  हिदायत मलिक 31 जुलाई 2019 को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। फरवरी 2020 में जैश में आने से पहले जैश के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम किया और फिर उसी साल अगस्त में एक अलग आतंकी फ्रंट ग्रुप खड़ा किया. इसे भी पढ़ें :  टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-dinesh-trivedi-resigned-from-rajya-sabha-speculating-to-join-bhartiya-janta-party/26495/">टीएमसी

सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, भाजपा में जाने के कयास

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp