पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेज़ी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनज़र आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व ज़रूरी। बीएसपी भी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ।
— Mayawati (@Mayawati) August">https://twitter.com/Mayawati/status/1820716303746798060?ref_src=twsrc%5Etfw">August
6, 2024
जयशंकर ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे...राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ
 
                                        
                                
                                 NewDelhi :  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में नेताओं को सूचित किया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हें भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. 
                            
                             
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment