Search

रामगढ़: चितरपुर में जलसा ए इस्तिकबाल रमजान का आयोजन

Ramgarh: चितरपुर में हाजी परवेज साहब के नेतृत्व में जलसा ए इस्तिकबाल रमजान के उनवान से जलसे का प्रोग्राम हुआ. जिसमें इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र महीने रमजान की शुरुआत होने वाली है. इस पर जलसे के दौरान जानकारी दी गई. पूरी दुनिया के मुसलमान इस महीने में 30 दिनों तक रोजे रखते है., जिसमें वह सूर्य उदय होने से सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं न पीते हैं. रमजान 2025 शुक्रवार 28 फरवरी या शनिवार, 1 मार्च को शुरू होगा. और भारत सहित अधिकांश इस्लामी देशों में संभवतः रविवार, 30 मार्च या सोमवार, 31 मार्च को पूरा होगा. इस दिन चांद के दिखाई देने न देने की वजह से थोड़ा बदलाव हो सकता है. इस जलसे के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद  मौलाना डॉक्टर मोहम्मद तलहा नदवी साहब ने कहा रमज़ान के महीने में इबादत करने का सवाब कई गुना बढ़ जाता है. इस महीने में रोज़ा रखने, कुरान पढ़ने और दान करने का बहुत महत्व है. रमज़ान के महीने में इबादत करने का दोगुना सवाब मिलता है. रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है. रमज़ान के महीने में क़ुरान को ज़्यादा पढ़ना पुण्यकार्य माना जाता है. 30 रोजे पूरे होने के बाद दुनियाभर के मुसलमान ईद उल फितर मनाएंगे.  इस्लाम धर्म में इस ईद को रमजान की इबादत का तोहफा समझा जाता है. पूरे महीने नमाज रोजे की पाबंदी करने के बाद मुसलमान ईद मनाते हैं. मौके पर विदेशी शायर असद आजमी, कांग्रेस नेता सहजादा अनवर, हाफिज व कारी अमान उल्लाह, मौलाना काजी कलीम उल्ला, मौलाना मुफ्ती शमीम शहाब, मौलाना अफजाल, मौलाना कारी मुजीब उल्ला साहब, कारी यहया साहब, हाफिज व कारी मौलाना इरफान अहमद सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-is-working-for-the-benefit-of-china-has-failed-on-every-front-congress-party-posted-on-x/">पीएम

मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं… हर मोर्चे पर फेल हैं… कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp