Search

झरिया बाटा मोड़ में जाम, एंबुलेंस में ही हो गई मरीज की मौत

DHANBAD: झरिया बाटा मोड़ चौक पर मंगलवार 4 जनवरी को रोड जाम रहने की वजह से एक मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और एम्बुलेंस में ही उसकी मौत हो गई. झरिया बाटा मोड़ से लाइफ लाइन हॉस्पिटल जाने के लिए मात्र 5 मिनट की दूरी तय करने में एंबुलेंस को लगभग 1 घंटा लग गया और मरीज की मौत हो गई. लाइफ लाइन अस्पताल के डॉक्टरों ने आते ही मरीज को मृत घोषित कर दिया. झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबांध निवासी गया प्रसाद चौधरी के अनुसार उनकी पत्नी को सिर दर्द हो रहा था और ठंड भी लग रही थी. अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. तकलीफ अधिक होने पर दिन में लगभग 12 बजे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने लगे. परंतु झरिया शहर के बाटा मोड़ के पास एंबुलेंस जाम में फंस गया. जाम के कारण अस्पताल पहंचने में देर हो गई और रास्ते में ही उनकी पत्नी चल बसी. उन्होंने कहा  कि सही समय पर अस्पताल पहुंच जाते तो पत्नी बच सकती थी एम्बुलेंस चालक सूरज कुमार ने कहा कि झरिया बाटा मोड़  पर जाम होने के कारण मरीज की मौत हुई है. डॉक्टर ने कहा कि सही समय पर मरीज पहुंचता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. झरिया में रोड जाम से निजात के लिए वन वे बनाया गया है, लेकिन नियम की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. झरिया पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है, वाहन चालक वन वे में भी घुस जाते हैं, जिससे जाम लग जाता है. मंगलवार सबसे घातक दिन साबित हुआ, जब जाम में फंसकर मरीज को एंबुलेंस में ही जान से हाथ धोना पड़ा. यह भी पढ़ें : बलियापुर,">https://lagatar.in/people-roaming-fearlessly-without-masks-in-balliapur-sindri/">बलियापुर,

सिंदरी में बेखौफ बगैर मास्क घूम रहे लोग़ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp