Search

जामाताड़ा : 83 लाइसेंसी कमेटियों ने ताजिया के साथ निकाला जुलूस

सुभाष चौक पर अखाड़ा कमेटी ने दिखाया खेल, सुरक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन रही तत्पर
Jamtara : जिले भर में 83 लाइसेंसी कमेटियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाला. शहर के सुभाष चौक पर राजबाड़ी, रहमुडंगाल, जीतूडंगाल, चिरूनबांध, पाकडीह, सर्खेलडीह, फागुडीह, बुधुडीह, नाराडीह सहित अन्य अखाड़ा के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज और थाना प्रभारी अब्दुल रहमान डटे रहे. इस दौरान शहर में घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रही. वही सुरक्षा के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय के समीप कंट्रोल रूम का गठन किया गया था. जहां आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड का वाहन तैनात रखा गया था. जुलूस के लिए पहले से ही रूट निर्धारित किया गया था. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-monsoon-upset-so-far-only-0-11-percent-money-has-been-planted-in-the-district/">जामताड़ा

: मानसून रूठा, अब तक जिले में मात्र 0.11 प्रतिशत हुई धनरोपनी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp