Search

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश रिलीज, विजुअल इफेक्ट्स ने जीता दिल

Lagatar desk : जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था. अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर आ चुकी है, तो सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं. आइए जानते हैं कि दर्शकों को फिल्म कैसी लगी.

 


विजुअल इफेक्ट्स पर फिदा हुए फैंस

जेम्स कैमरून अपनी फिल्मों में शानदार विजुअल इफेक्ट्स और नई दुनिया रचने के लिए जाने जाते हैं. ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में एक बार फिर पैंडोरा की अनोखी दुनिया ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. फिल्म के वीएफएक्स को लेकर ज्यादातर दर्शकों ने तारीफ की है.

 

एक यूजर ने लिखा-अवतार: फायर एंड ऐश एक रोमांचक फिल्म है. जो लोग इसका इंतजार कर रहे थे, वे शायद निराश नहीं होंगे. ऐश लोगों की दुनिया बेहद दिलचस्प है और विलेन दमदार नजर आते हैं. कहानी भले ही थोड़ी दोहराव वाली हो, लेकिन विजुअल्स अविश्वसनीय हैं. मैं पूरी फिल्म में स्क्रीन से नजरें नहीं हटा सका.हालांकि, कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी पिछली ‘अवतार’ फिल्मों जैसी ही लगी.

 

 

कहानी से निराश हुए कुछ दर्शक

 

जहां एक ओर विजुअल इफेक्ट्स ने दर्शकों का दिल जीता, वहीं फिल्म की कहानी को लेकर कई लोग निराश भी नजर आए. कुछ दर्शकों का मानना है कि ‘अवतार’ फ्रैंचाइज की पिछली फिल्मों की तुलना में इस बार कहानी उतनी मजबूत नहीं है.

 

एक यूजर ने लिखा -अवतार: फायर एंड ऐश में बहुत ज्यादा प्लॉट और बहुत ज्यादा चीजें हैं. यह ओवरवेलमिंग लगती है और कहानी में नया कुछ नजर नहीं आता. ऐसा लगता है कि मेकर्स के पास अब नए आइडियाज की कमी है.

 

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया -197 मिनट का यह ग्राफिक्स से भरा शो है, लेकिन कमजोर कहानी और अजीब डायलॉग्स निराश करते हैं. यह सोचकर डर लगता है कि इसके दो और सीक्वल आने वाले हैं.

 

वहीं एक दर्शक ने लिखा -यह कहते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म ने मुझे निराश किया. फिल्म बेहद खूबसूरत है, लेकिन अपने कई मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रहती है. जेक और लोआक के किरदारों के साथ जो किया गया, वह खटकता है.

 

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

 

फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में जेक सुली के किरदार में सैम वर्थिंगटन, जबकि नेयतिरी की भूमिका में जोई सलडाना नजर आई हैं. इसके अलावा सिगॉर्नी वीवर और स्टीफन लैंग भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं. फिल्म की कहानी जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखी है, जबकि निर्देशन की कमान खुद जेम्स कैमरून ने संभाली है.कुल मिलाकर, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ अपने शानदार विजुअल्स से दर्शकों को प्रभावित करती है, लेकिन कहानी के मामले में फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp