Search

Chakradharpur : जामिद गांव में तालाब से 30 एकड़ खेतों में होगी सिंचाई : सुखराम

Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर प्रखंड की जामिद पंचायत के जामिद गांव में रविवार को भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जीर्णोद्धार किये गये सरकारी तालाब का विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को उद्घाटन किया. चकधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर तालाब का उद्घाटन किया. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है. इस तालाब से लगभग 30 एकड़ खेतों में सिंचाई होगी. इससे क्षेत्र के किसान बेहतर खेती कर अच्छी आय कर सकते हैं. तालाब के जीर्णोद्धार से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब के समीप स्नानाघाट निर्माण कराने की मांग की. इस पर विधायक ने कहा कि जल्द ही तालाब के किनारे स्नानाघाट का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी एसएन सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश यादव, पर्यवेक्षक राजदेव, पंचायत के उप मुखिया परशुराम महतो, ग्रामीण मुंडा नागेश्वर महतो, झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, झामुमो नेता सह प्रखंड सचिव मनोज डांगिल, झामुमो नेता शिवशंकर महतो, मानकी चाकी इत्यादि समेत स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-moon-star-becomes-winner-in-day-night-cricket-tournament-in-dandasai/">Chakradharpur

: दंदासाई में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मून स्टार बना विजेता

जामिद के उप मुखिया समेत कई ने थामा झामुमो का दामन

जामिद गांव में तालाब उद्घाटन के बाद गांव के नीचे टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जामिद पंचायत के उप मुखिया परशुराम महतो समेत अन्य कई लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में शामिल हुये. इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने सभी को फूलों की माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर उप मुखिया परशुराम महतो ने कहा कि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव व पार्टी से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुये हैं. पूरे लगन के साथ गांव की युवा टीम को लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे. कार्यक्रम में रीतनू महतो, कुणाल महतो, लक्ष्मीकांत महतो, अनिरुद्ध महतो, प्रदुन महतो, आशीष महतो, तुलसी महतो, दिलदार महतो, सुमित महतो, मोहन लाल महतो, बनमाली महतो, रतन कोड़ाह, शिव महतो, अजय कोड़ाह, अशोक महतो, विमल महतो, मंशु महतो, शैलेन्द्र महतो, नंदलाल महतो, मोहनलाल महतो, रतनी महतो, कुंती महतो, रीमा कोड़ाह, आलिया तांती समेत अन्य झामुमो में शामिल हुये. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-celebrated-the-death-anniversary-of-dr-shyama-prasad-mukherjee-as-martyrdom-day/">Chaibasa

: भाजपइयों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
wpse_comments_template    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp