: दंदासाई में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मून स्टार बना विजेता
जामिद के उप मुखिया समेत कई ने थामा झामुमो का दामन
जामिद गांव में तालाब उद्घाटन के बाद गांव के नीचे टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जामिद पंचायत के उप मुखिया परशुराम महतो समेत अन्य कई लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में शामिल हुये. इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने सभी को फूलों की माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर उप मुखिया परशुराम महतो ने कहा कि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव व पार्टी से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुये हैं. पूरे लगन के साथ गांव की युवा टीम को लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे. कार्यक्रम में रीतनू महतो, कुणाल महतो, लक्ष्मीकांत महतो, अनिरुद्ध महतो, प्रदुन महतो, आशीष महतो, तुलसी महतो, दिलदार महतो, सुमित महतो, मोहन लाल महतो, बनमाली महतो, रतन कोड़ाह, शिव महतो, अजय कोड़ाह, अशोक महतो, विमल महतो, मंशु महतो, शैलेन्द्र महतो, नंदलाल महतो, मोहनलाल महतो, रतनी महतो, कुंती महतो, रीमा कोड़ाह, आलिया तांती समेत अन्य झामुमो में शामिल हुये. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-celebrated-the-death-anniversary-of-dr-shyama-prasad-mukherjee-as-martyrdom-day/">Chaibasa: भाजपइयों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया wpse_comments_template
Leave a Comment