Search

जम्मू-कश्मीर : सेना की बड़ी कामयाबी, जैश का कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आंतकी ढ़ेर

J&K : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है. मारे गये आंतकी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताये जा रहे है. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी भी शामिल है. जैश कमांडर के मारे जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।30 JAN।दो ATM से 55 लाख की चोरी।गीताश्री का कांग्रेस से इस्तीफा।अधिवक्ता पर हमला।बीटिंग रिट्रीट में शौर्य धुनें।समेत कई खबरें और वीडियो

पिछले 12 घंटों में दो मुठभेड़ हुए

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि 12 घंटों में दो मुठभेड़ हुए. जिसमें जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित पांच आतंकवादी मारे गये. आईजीपी कश्मीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा में हुई मुठभेड़ में पांच आंतकियों को मार गिराय़ा गया है. साथ ही आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी जब्त किये गये है. पूरे इलाके में जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बडगाम में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. जिसके पास से एक एके 56 राइफल बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-corona-update-the-situation-improved-rapidly-active-cases-reached-below-2000/">जमशेदपुर

कोरोना अपडेट: तेजी से सुधरे हालात, एक्टिव केस 2000 के नीचे पहुंचा

शनिवार को एक सिपाही को बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी 

बता दें कि अनंतनाग जिले के बिजबबेरा गांव के हसनपोरा तावेला इलाके में शनिवार को अज्ञात लोगों ने  जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने हसनपोरा में एक सिपाही को गोली मार दी थी. गोली सिपाही के सिर में लगी थी. जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गचयी थी. सिपाही की पहचान अली मोहम्मद गनी पुत्र गुलाम कादिर गनी निवासी हसनपोरा बिजबेबरा के रूप में की गई है. वह कुलगाम जिले में तैनात थे. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इसे भी पढ़ें - बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-beginning-of-the-purna-pranapratishtha-festival-of-madan-mohan-jiu-temple-with-a-grand-kalash-yatra-in-mouda/">बहरागोड़ा:

मौदा में भव्य कलश यात्रा से मदन मोहन जीऊ मंदिर के पुर्न प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp