Search

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव :  74 सीटें जीत कर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी, रविशंकर  बोले, घाटी में कमल खिल गया

NewDelhi :जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से पार्टी गदगद है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हुए पहले डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कांटे की टक्कर हुई. 276 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा 74 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. पार्टी की जीत से गदगद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि घाटी में कमल खिल गया है. इसे भी पढ़ें : जनरल">https://lagatar.in/general-narwane-reached-leh-took-stock-of-fire-and-fury-corp-appreciated-the-soldiers-strong-message-to-china/11852/">जनरल

नरवणे लेह पहुंचे, फायर ऐंड फ्यूरी कॉर्प का जायजा लिया, जवानों की सराहना की, चीन को कड़ा संदेश

भाजपा का वोट शेयर 38.74 फीसदी है

भाजपा को 74 सीटें मिलने के अलावा , गुपकार गठबंधन में शामिल नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली हैं.  अपनी पार्टी-12, पीपुल्स कांफ्रेंस-8, पीपुल्स मूवमेंट-03 सीटें मिली हैं.  बसपा व पैंथर्स एक-Sk सीट जीतने में सफल रही. निर्दलीयों ने 39 सीटों पर कब्जा जमाया है. भाजपा का वोट शेयर 38.74 फीसदी है और गुपकार गैंग का कुल वोट शेयर 32.96 फीसदी है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/public-interest-litigation-filed-in-supreme-court-for-fair-elections-in-west-bengal/11805/">

 पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका , भाजपा-टीएमसी में खुन्नस बढ़ी

गुपकर गैंग पीएम मोदी को चुनौती नहीं दे पाया.

भाजपा का कहना है कि गुपकर गैंग पीएम मोदी को चुनौती नहीं दे पाया. साथ ही भाजपा ने यह भी जानकारी दी कि गुपकर गैंग के सभी दलों को मिलाकर भी उनसे ज्यादा वोट भाजपा को मिले हैं. उन्होंने कहा कि यह कश्मीर के भविष्य की सोच की जीत है. गुपकार गठबंधन पर हमला बोलते हुए रविशंकर ने कहा, गुपकार कमजोर दलों को गठबंधन है. रविशंकर ने कहा कि  एलायंस इसलिए बना, क्योंकि वे जानते थे कि वो भाजपा  से अकेले नहीं लड़ सकते. बताया कि भाजपा को 4,87,364 वोट मिले हैं, एनसी को 2,82,514,PDP को 57,789 और कांग्रेस 1,39,382मिले हैं.  इन तीनों का वोट मिला देने पर भी भाजपा का वोट इनसे अधिक है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp