Search

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों के साथ एनकाउंटर, 60 लोग रेस्क्यू किये गये, एक टेररिस्ट मारा गया

Srinagar : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज हुए एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया.   बताया जा रहा है कि वहां पर और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं. समाचार लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी. जानकारी के अनुसार शनिवार को आतंकियों ने कुलगाम के अशमुंजी इलाके में सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में हिजबुल के एक आतंकी को ढेर कर दिया. आतंकी का नाम  मुदस्सिर  बताया गया है. वह घाटी में पिछले तीन साल से सक्रिय था. इस क्रम में सुरक्षाबलों ने मौके से कुल 60 लोगों को रेस्क्यू   किया.  इसमें बच्चे भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-drugs-case-bombay-high-court-bail-order-copy-issued-no-evidence-of-conspiracy-against-aryan/">मुंबई

ड्रग्स केस : NCB को बॉम्बे हाईकोर्ट से करंट लगा, जमानत ऑर्डर कॉपी जारी, आर्यन के खिलाफ साजिश का सबूत नहीं  

हाल ही में  पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रही है. हाल ही में कुलगाम में दो जगहों पर एनकाउंटर हुआ था, जहां पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया.   आज हुए एनकाउंटर की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आय है,  लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को घेर लिया गया है. पिछले दिनों कुलगाम के गोपालपुरा और पॉमबे इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़  हुई थी. सेना को सूचना मिली थी कि इनइलाकों में कई आतंकी छिपे हुए हैं. फिर उस इनपुट के आधार पर ही एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और कुल पांच आतंकियों को मार गिराया गया. एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकी पॉमबे में मारे गये, वहीं दो को गोपालपुरा में ढेर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : सिद्धू">https://lagatar.in/sidhu-called-imran-his-elder-brother-then-bjp-got-angry-attack-rahul/">सिद्धू

ने इमरान को बड़ा भाई कहा, तो भड़की भाजपा, कहा, जिसका डर था वही हुआ, राहुल को घेरा   

कश्मीर पर हाई लेवल मीटिंग

आतंकियों के खिलाफ  कार्रवाई  तब तेज हुई है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग हुई. उस मीटिंग में गृह सचिव, जम्मू कश्मीर के DGP, NIA/ CRPF के डीजी, BSF बीके डीजी सहित IB और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार अलगाववादी संगठनों की तर्ज़ पर ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) पर बड़ा शिकंजा कसने का प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत अब आतंकियों को सपोर्ट करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर पर कार्रवाई होगी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp