के बाद अब इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा इंफ्लेशन रेट
एनकाउंटर में तीन नागरिकों को मार दिया गया - महबूबा
जब सोमवार को हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों का सफाया किया तो मुफ्ती ने कहा कि ये कोई नहीं जानता कि घाटी में आतंकियों को मारा भी जा रहा है या नहीं. महबूबा ने कहा कि सोमवार को हुए एनकाउंटर में तीन नागरिकों को मार दिया गया था. उन्होंने कहा कि घाटी में उग्रवाद के नाम पर आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले जब घाटी में सुरक्षाबलों का संख्या बढ़ायी गई थी तो महबूबा ने निंदा की थी. कहा था कि सरकार सेना की उपस्थिति बढ़ा जम्मू-कश्मीर को छावनी में तब्दील करना चाहती है. इसे भी पढ़ें -मुंगेर">https://lagatar.in/munger-firing-between-two-groups-in-mutual-dispute-five-people-got-shot-1-died/">मुंगेर: आपसी विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी, पांच लोगों को लगी गोली, 1 की मौत
आज पार्टी के नेता करेंगे विरोध प्रदर्शन
वैसे खबर आ रही है कि महबूबा के हाउस अरेस्ट होने पर पीडीपी पार्टी शांत नहीं रहेगी. पीडीपी पार्टी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. इस दौरान पार्टी के नेता अपने पक्ष में आवाज बुलंद करेंगे. आज 11.30 बजे फारूक अब्दुल्ला के घर पर गुपकार की एक अहम बैठक भी होने की सूचना है. इसे भी पढ़ें -स्पाइसजेट">https://lagatar.in/spicejet-flight-sj-392-had-a-technical-fault-172-passengers-were-stuck-for-12-minutes-at-30-thousand-feet-before-landing/">स्पाइसजेटकी फ्लाइट एसजे 392 में आयी तकनीकी खराबी, लैंडिंग से पहले 30 हजार फुट पर 12 मिनट अटकी रहीं 172 यात्रियों की सांस [wpse_comments_template]

Leave a Comment