Search

जम्मू – कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप

J&K : जम्मू- कश्मीर के एक पोर्टल के पत्रकार फहाद शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पत्रकार की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है. फहाद शाह पर आरोप है कि उन्होंने ने सोशल मीडिया पर एंटी नेशनल कंटेंट पोस्ट किया था. पोस्ट से लग रहा है कि पत्रकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था. फहाद शाह द कश्मीर वाला न्यूज पोर्टल के संपादक हैं. इसे भी पढ़ें - संसद">https://lagatar.in/in-parliament-the-government-said-china-has-occupied-our-38-thousand-square-km-of-land/">संसद

में सरकार ने कहा, चीन ने हमारी 38 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है

जनता को उकसाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए अपलोड की गई

पुलवामा जिले की पुलिस ने बताया कि कुछ फेसबुक यूजर्स और न्यूज पोर्टल, जनता के बीच भय पैदा करने के लिए आपराधिक इरादे से तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट को प्रकाशित कर रहे थे. फहाद के द्वारा पोस्ट की गई चीजें जनता को उकसाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए अपलोड की गई थी. पुलिस ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत संख्या 19/2022 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें - नोरा">https://lagatar.in/nora-fatehis-instagram-account-hacked-shared-post-as-soon-as-it-is-recovered/">नोरा

फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, रिकवर होते ही शेयर की पोस्ट

सच्चाई के लिए खड़े होना देशद्रोही समझा जाता है- महबूबा मुफ्ती 

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ट्विटर कर कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होना देशद्रोही समझा जाता है. एक गहरी असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्र विरोधी है. फहद का पत्रकारिता कार्य अपने लिए बोलता है और भारत सरकार के लिए अनुपयुक्त जमीनी वास्तविकता को दर्शाता है. आप कितने फहद को गिरफ्तार करेंगे? इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-id-bombs-of-10-10-kg-recovered-deactivated/">धनबाद

  :10-10 किलो का दो आईडी बम बरामद, किया गया निष्क्रिय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp