Jammu/Kashmir : भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के अखल जंगल में आज शनिवार को दो आतंकवादियों को मार गिराये जाने की खबर है. दोनों आतंकियों के शव बरामद हकर लिये गये हैं. एक आतंकी की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई है. दूसरे की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है.
जानकारी के अनुसार हारिस आज सुबह मार गिराया गया. दूसरे आतंकी को सुरक्षाबलों दोपहर में ढेर किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार हारिस सी-कैटेगरी का आतंकी था. उसका नाम उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में शामिल था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किये थे.
हारिस के शव के पास से AK-47 राइफल, मैगजीन और ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुए है
खबरों के अनुसार कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार रात से ही मुठभेड़ शुरू हो गयी थी. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ऑपरेशन अखल में शामिल हैं. जंगल में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गयी है,
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment