J&K : उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, सुरिंदर सिंह चौधरी बने डिप्टी CM

NewDelhi : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम के रूप में शपथ ली. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पहली निर्वाचित सरकार मिल गयी. उमर अब्दुल्ला के अलावा सुरिंदर सिंह चौधरी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा चार मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इनमें सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद डार और सतीश शर्मा शामिल हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत इंडिया ब्लॉक के कई नेता शामिल हुए. https://twitter.com/PTI_News/status/1846475087764955313
Leave a Comment