Search

जम्मू-कश्मीर:सुरक्षा कारणों से 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद करने का आदेश

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम(बैसरन घाटी ) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू कश्मीर सरकार ने पर्यटन को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने अब सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए घाटी के संवेदनशील इलाकों में स्थित कश्मीर के 87 सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों में से 48 के द्वार बंद कर दिये गये हैं. हालांकि अधिकारियों ने इस संबंध में कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन इन जगहों पर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. जिन स्थलों को प्रतिबंधित किया गया है उनमें बांदीपुरा की गुरेज घाटी, बडगाम के योसमार्ग, तौसीमैदान, दूधपथरी, कुलगाम की अहरबल, कौसरनाग, कुपवाड़ा के बंगस, करिवान गोताखोर, चंडीगाम  शामिल है. हंदवाड़ा की बंगस घाटी, सोपोर के वूलर/वाटलैब, रामपोरा और राजपोरा, चेरहर, मुंडिज-हमाम-मरकूट वॉटरफॉल, खाम्पू, बोस्निया, विजीटॉप. अनंतनाग के सूर्य मंदिर खीरीबल, वेरिनाग गार्डन, सिन्थन टॉप, मार्गनटॉप, अकाड पार्क बारामूला के हब्बा खातून प्वाइंट कवंर, बाबारेशी तंगमार्ग, रिंगावली तंगमार्ग, गोगलदारा तंगमार्ग, बदेरकोट तंगमार्ग, श्रुंज झरना, कमानपोस्ट उरी, नामब्लान झरना, इको पार्क खदनियार,पुलवामा के संगरवानी,  शामिल है. श्रीनगर की जामिया मस्जिद, बादामवारी, राजोरी कदल होटल कनाज़, आली कदल जे जे फूड रेस्तरां, आइवरी होटल गैंडटाल (थीड), पादशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फ़कीर गुजरी), चेरी ट्री रिज़ॉर्ट (फ़कीर गुजरी), नॉर्थ क्लिफ कैफे एंड रिट्रीट (एस्टनमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट), फ़ॉरेस्ट हिल कॉटेज (अस्तान मोहल्ला, दारा), इको विलेज रिज़ॉर्ट (दारा) शामिल है. साथ ही अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट, अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट, ममनेथ और महादेव पहाड़ियाँ (फकीर गुजरी के माध्यम से), बौद्ध मठ, हरवान, दाचीगाम – ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन फार्म से परे, अस्तानपोरा (विशेषकर क़याम गाह रिज़ॉर्ट) गांदरबल के लाछपत्री लेटरल, हंग पार्क, नारानाग  भी शामिल है. सूत्रों का कहना है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद घाटी में कुछ छिपे हुए आतंकी (स्लीपर सेल) सक्रिय हो गये हैं और उन्हें हमला करने के निर्देश मिले हैं. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के घरों को उड़ाने का बदला लेने के लिए टीआरटी संगठन कुछ खास लोगों की हत्या और बड़े हमले की योजना बना रहा है. इसे भी पढ़ें : पहलगाम">https://lagatar.in/pahalgam-attack-india-lashes-out-at-pakistan-in-united-nations/">पहलगाम

हमला : संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जम कर लताड़ा 
Follow us on WhatsApp