Search

राहुल के बयान को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नकारा, कहा, भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में चूक नहीं हुई

Anantnag : जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और आयोजकों ने बनिहाल से काफी संख्या में लोगों के पदयात्रा में शामिल होने के बारे में पुलिस को सूचना ही नहीं दी थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और कश्मीर घाटी में सुरक्षा के प्रभारी विजय कुमार ने बयान जारी कर कहा, भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था. हम यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेंगे. इसे भी पढ़ें : सुरक्षा">https://lagatar.in/rahul-gandhi-stopped-the-yatra-due-to-lapse-in-security-said-police-arrangements-in-anantnag-collapsed/">सुरक्षा

में चूक को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा रोकी, कहा, अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया

पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था :  राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी. विजय कुमार ने कहा, आयोजकों द्वारा चिह्नित अधिकृत लोगों और जांच के बाद ही भीड़ को यात्रा के मार्ग की ओर जाने की अनुमति दी गयी थी. यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से बड़ी संख्या में लोगों के यात्रा में शामिल होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी. इसे भी पढ़ें :  UN">https://lagatar.in/un-economist-estimates-indias-economic-growth-rate-will-be-6-7-percent-in-2024/">UN

से जुड़े अर्थशास्त्री का आकलन, 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.7 फीसदी रहेगी

काजीगुंड में भीड़ उमड़ रही थी 

उन्होंने कहा कि काजीगुंड में भीड़ उमड़ रही थी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि यात्रा के दौरान सीएपीएफ की 15 कंपनियों और जेकेपी की 10 कंपनियों सहित पूरी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी. इसमें आरओपी और क्यूआरटी शामिल थे, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और एसएफ को हाई-रिज और अन्य तैनाती के लिए तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि आयोजकों ने एक किलोमीटर की यात्रा करने के बाद यात्रा को बंद करने का कोई निर्णय लेने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp