Search

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घर में घेरा, मुठभेड़ जारी

  Srinagar :  जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच सुरक्षाबलों ने शोपियां में चार आतंकियों को एक घर में घेर लिया है. एक मुठभेड़ शोपियां के तुलरान इलाके में चल रही है, जहां पर एक घर में आतंकी घेरे जा चुके हैं, जबकि दूसरी मुठभेड़ शोपियां के ही खोरीपेड़ा इलाके में जारी है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-8-cyber-criminals-9-mobiles-recovered/">देवघर

पुलिस ने 8 साइबर अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार, 9 मोबाइल बरामद

24 घंटे में तीसरी मुठभेड़

शाम को जैसे ही यह जानकारी मिली कि शोपियां में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, सुरक्षा बलों ने तुरंत आपरेशन शुरू कर दिया. बताया गया कि यह पिछले 24 घंटों में  यह तीसरी मुठभेड़ है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार `विश्वसनीय इनपुट के बाद शोपियां में दो ऑपरेशन लॉन्च किए गए मुठभेड़ तुलरान में चल रही है. इसमें तीन-चार आतंकियों के होने की संभावना है. इसके अलावा, शोपियां के खोरीपोड़ा इलाके में भी एक मुठभेड़ चल रही है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp