Search

जम्मू कश्मीर के CRPF जवान की लातेहार में गोली से मौत

Latehar: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बासंकरचा स्थित सीआरपीएफ के 218वीं बटालियन कैंप के एक जवान मेहराजउद्दीन मुस्तफा की शनिवार को मौत हो गयी. जवान की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि उक्त जवान सुबह नौ बजे कैंप के उत्तरी दिशा में संतरी की ड्यूटी पर था. इसी दौरान तकरीबन दस मिनट बाद अचानक एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. कैंप के अन्य जवान गोली की आवाज की दिशा में दौड़े तो वहां मेहराजउद्दीन मुस्तफा को जमीन पर लहुलुहान पाया. हालांकि उसकी सांसें चल रही थी.
बताया जाता है कि जवान का एके- 47 राइफल भी वहीं पड़ा था. आनन फानन में उसके साथी जवानों के सहयोग से उसे महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुजूर, थाना प्रभारी आशुतोष यादव और बारेसांड थाना प्रभारी जमील अंसारी सीएचसी पहुंचे और और मामले की जानकारी ली. इधर घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें– 10">https://lagatar.in/hack-the-id-password-of-1-million-facebook-users-delete-400-apps-from-mobile-immediately/">10

लाख फेसबुक यूजर्स के आईडी-पासवर्ड हैक, मोबाइल से तुरंत 400 ऐप्स को करें डिलीट
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अमीत खलखो ने बताया कि गोली जवान के छाती की बांयी ओर लग कर पीछे कमर के उपर से निकली है. जानकारी के अनुसार जवान मूलरूप से जम्मू कश्मीर का जिला बांडिबूरा का रहने वाला था. जवान ने खुद गोली मारी या गोली दुर्घटनावश चल गयी, इसकी जानकारी बटालियन के कमांडर ने द्वारा नहीं दी गयी. साथ ही ड्यूटी करने वाला उसके साथी जवान ने बताया कि सुबह मेहराजउद्दीन सामान्य दिनों की तरह नाश्ता किया था और इसके बाद तैयार हो कर संतरी की ड्यूटी पर चला गया था. सब कुछ ठीक था. यह घटना अचानक हुई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें– जाति">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwats-big-statement-on-caste-system-should-end-no-longer-needed/">जाति

प्रथा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, खत्म होना चाहिए, अब जरुरत नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp