Lagatar Desk : जम्मू-कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षाबलों ने पहलगाम के पास लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आंतकवादियों को मार गिराया है. वहीं तीन आतंकवादियों के घायल होने की भी सूचना है. सेना ने तीनों आतंकवादियों के शन ड्रोन से देखे हैं. मारे गए तीनों आतंकवादी टीआरएफ के बताये जा रहे हैं. इनमें लश्कर कमांडर मूसा भी शामिल है. संभावना जताई जा रही है कि ये आतंकवादी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवाद-रोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है; कोई लाइव ऑपरेशन विवरण प्रकट नहीं किया गया) pic.twitter.com/1hbZPt5Vuh
जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव चला रहे सुरक्षाबल
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. तभी अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों आतंकियों को मार गिराया गया. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें और शांति बनाए रखें.
लिडवास के सामान्य क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव पर भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा, "एक गहन गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।" pic.twitter.com/I1MGsv8eTr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
जनवरी में TRF के ठिकाने को किया गया था ध्वस्त
सुरक्षा एजेंसियों को पहले से संदेह था कि इस क्षेत्र में TRF (The Resistance Front) के आतंकी छिपे हुए हैं. TRF वही आतंकी संगठन है, जिस पर हाल ही में पहलगाम हमले की जिम्मेदारी मानी जा रही है. इससे पहले जनवरी में भी दाछीगाम के घने जंगलों में TRF का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment