Search

जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव जारी, लश्कर कमांडर मूसा समेत 3 आतंकी ढेर

Lagatar Desk :  जम्मू-कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षाबलों ने पहलगाम के पास लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आंतकवादियों को मार गिराया है. वहीं तीन आतंकवादियों के घायल होने की भी सूचना है. सेना ने तीनों आतंकवादियों के शन ड्रोन से देखे हैं.  मारे गए तीनों आतंकवादी टीआरएफ के बताये जा रहे हैं. इनमें लश्कर कमांडर मूसा भी शामिल है. संभावना जताई जा रही है कि ये आतंकवादी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं. 

 

 

जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव चला रहे सुरक्षाबल 

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. तभी अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों आतंकियों को मार गिराया गया. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें और शांति बनाए रखें. 

 

जनवरी में TRF के ठिकाने को किया गया था ध्वस्त

सुरक्षा एजेंसियों को पहले से संदेह था कि इस क्षेत्र में TRF (The Resistance Front) के आतंकी छिपे हुए हैं. TRF वही आतंकी संगठन है, जिस पर हाल ही में पहलगाम हमले की जिम्मेदारी मानी जा रही है.  इससे पहले जनवरी में भी दाछीगाम के घने जंगलों में TRF का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp