Search

Jammu/kashmir : सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया, एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद

Jammu/Kashmir : कश्मीर के बारामुला के आज सुरक्षाबलों द्वारा तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराये जाने की खबर है. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि बारामुला जिले के करेरी इलाके में हुई एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी टेररिस्टों को मार गिराया है, जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. पुलिस ने आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-will-take-out-the-biggest-freedom-march-today-warns-the-army-danger-of-civil-war/">पाकिस्तान

: आज सबसे बड़ा आजादी मार्च निकालेंगे इमरान खान, सेना को चेताया, गृहयुद्ध का खतरा

आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी

IGP विजय कुमार ने बताया कि बारामुला के करेरी इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिलने के बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और सर्च अभियान शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरक्षाकर्मी तलाशी लेते हुए नाजीभट चौराहे के नजदीक पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकी ढेर कर दिये गये. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/in-karnataka-vhp-bajrang-dal-leaders-who-came-to-worship-claim-to-have-found-a-temple-structure-under-the-mosque-section-144-imposed/">कर्नाटक

में मस्जिद के नीचे मंदिर की संरचना मिलने का दावा, पूजा करने पहुंचे विहिप-बजरंग दल नेता हिरासत में, धारा 144 लागू

आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पर गोलियां बरसायीं

इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया था. अंचार इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पर गोलियां बरसायीं. इस गोलीबारी में कादरी और उनकी बेटी घायल हो गये. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के क्रम में पुलिसकर्मी दम तोड़ दिया. बेटी का इलाज चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp