: जेएनएसी के सिटी मैनेजर ने छगनलाल ज्वेलर्स को कराया बंद
Jamsedpur : Kolhan University : CBCS छात्रों का इंतजार खत्म, 25 से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

Jamsedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत अध्ययनरत दूसरे और चौथे सेमेस्टर (ओल्ड एंड न्यू कोर्स) के विद्यार्थियों की परीक्षा का इंतजार अब खत्म होने को है. विश्वविद्यालय की ओर से इसकी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा फॉर्म 25 जून से भरा जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई है. विश्वविद्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को अधिसूचना की प्रति भेज दी गयी है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-city-manager-of-jnac-got-chhaganlal-jewelers-closed/">Jamshedpur
: जेएनएसी के सिटी मैनेजर ने छगनलाल ज्वेलर्स को कराया बंद
: जेएनएसी के सिटी मैनेजर ने छगनलाल ज्वेलर्स को कराया बंद
Leave a Comment