Jamshedpur : चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर रेलवे ने टाटा-खड़गपुर पैसेंजर, झाड़ग्राम मेमू समेत 10 लोकल ट्रेनों को 24 व 25 मार्च को रद्द कर दिया है. इसके चलते लोकल ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर की ट्रेनों पर पड़ेगा.
ये ट्रेनें की गईं रद्द
टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (ट्रेन नंबर 58023/58024) 24 व 25 मार्च
टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर (ट्रेन नंबर 58021/58022) 24 व 25 मार्च
हटिया-टाटानगर मेमू (ट्रेन नंबर 68036) 24 मार्च
टाटानगर-हटिया मेमू (ट्रेन नंबर 68035) 24 व 25 मार्च
झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू (ट्रेन नंबर 68023/68024) 24 व 25 मार्च
राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला मेमू (ट्रेन नंबर 68044/68043) 24 व 25 मार्च
टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू (ट्रेन नंबर 68003/68004) 24 व 25 मार्च
चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू (ट्रेन नंबर 68025/68026) 24 व 25 मार्च
बीरमित्रपुर-बरसुआं-बीरमित्रपुर पैसेंजर (ट्रेन नंबर 58151/58152) 24 व 25 मार्च
झारसुगुड़ा-राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू (ट्रेन न बर 68030/68029 ) 24 व 25 मार्च
यह भी पढ़ें : घूसखोरी केस : CBI ने किया NHAI जेनरल मैनेजर सहित राम कृपाल कंस्ट्रक्शन के 4 लोगों को अरेस्ट, 1.18 करोड़ नकद जब्त